जैसे ही किसी की शादी की बात होती हे तो हमारे सामने एक ही तस्वीर उभर के आती है की खूब पैसे खर्च किये होंगे शादी पर और अब घूमने - फिरने पर भी खर्च करेंगे, इसके साथ ही उनके घूमने की जगह के लिए भी अलग - अलग कयास लगाए जाते है। लेकिन इन सबके बीच आज हम ऐसे लोगो के बारे में बता रहे हे जिन्होंने हाल ही में शादी की हे वो हे मिलिंद और अंकिता। आप सभी सोच रहे होंगे इनकी शादी हुयी हे हमें क्या हे ? हमको क्यू बताया जा रहा हे ? लेकिन इन दोनों ने ऐसा काम किया है जो सभी प्रकति-प्रेमियों के लिए प्रेणादायक है, दोनों ने घूमने - फिरने की बजाय पौधे लगाकर अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत की है. खास बात यह है कि दोनों ने एक-दो पौधे नहीं बल्कि शादी में जितने मेहमान आए थे उन सबके नाम पर एक-एक पौधा लगाया है।