"अपना संस्थान" की पर्यावरण विशेषज्ञों की तृतीय संगोष्ठी 5 जुलाई 2018 को भीलवाड़ा के एमएलवी टेक्सटाइल व इंजीनियरिंग कॉलेज में राजस्थान के 24 स्थानों के 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पिपलांत्री के सरपंच श्याम जी पालीवाल ने बेटी जंगल और जमीन, डूंगरपुर के नगर परिषद के अध्यक्ष के के गुप्ता ने स्वच्छता, विनोद मेलाना भीलवाड़ा ने वर्षा जल संरक्षण,हुकुम जी पाटीदार झालावाड़ ने जैविक खेती,बीकानेर के निर्मल बरडिया ने बीज विकास, उदयपुर के SP मेहरा ने पक्षी संरक्षण, चित्तौड़ के धर्मपाल जी ने वैदिक वाटिका, जालौर के अविनाश जी सक्सेना ने एग्रोफोरेस्ट्री, जयपुर के अशोक जी शर्मा नेजयपुर प्रान्त, जालौर के खिमाराम जी ने जोधपुर प्रान्त का वृत एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम जी ने प्रकृति और आध्यात्म इसके साथ ही मुक्त चिंतन पर लगभग 15 वक्ताओं ने इसके अतिरिक्त राजस्थान क्षेत्र संघचालक मा. डॉ भगवती प्रकाश जी ने जैव विविधता विषय पर समारोप मार्गदर्शन किया।